केरल में पटाखा गोदाम में ब्लास्ट, 1 मौत, 16 घायल

0
download (86)

केरल में पटाखा गोदाम में ब्लास्ट, 1 मौत, 16 घायल———-केरल के त्रिपुनिथुरा में एक अवैध पटाखा गोदाम में सोमवार (12 फरवरी) को ब्लास्ट हुआ। इसमें 1 की मौत और 16 लोग घायल हो गए है। इनमें से 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका कलामासेरी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।

फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने बताया कि यह घमाका इतना जोरदार था कि आसपास के 25 घर और कई दुकानें क्षतिग्रस्त हुईं। इसके अलावा दो वाहन भी पूरी तरह से जल गए। पुलिस ने कहा कि मामले को लेकर जांच चल रही है। विस्फोट के कारण का अभी पता नहीं लग पाया है।धमाके के बाद गोदाम में आग लग गई थी। आग बुझाने के दौरान फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने कहा इस विस्फोट के झटके कई किलोमीटर दूर तक महसूस किए गए। दरअसल, उन्हें विस्फोट की कोई जानकारी नहीं मिली थी। वे धमाके की आवाज और झटके महसूस कर घटनास्थल पर पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि मौके पर जल्दी पहुंचने के कारण आग पर ज्यादा नहीं फैली। गोदाम के पास के मकान में रह रही एक महिला ने कहा- इस धमाके में हमने सब कुछ खो दिया है। मेरा घर पूरी तरह बर्बाद हो गया है। कोई दरवाजा- खिड़की नहीं बची हैं। अब हम यहां कैसे रहेंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *