मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर मनाया वसंती पंचमी पर्व

0
photo_6226334155831098090_y

श्याेपुर 14.02.2024
मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर मनाया वसंती पंचमी पर्व
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
वसंत पंचमी पर्व बुधवार को ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर मनाया। इस अवसर सरस्वती शिशु, विद्या मंदिर में वसंतोत्सव एवं विद्यारम्भ संस्कार का आयोजन हुआ। विद्यालय के प्राचार्य सुभाष त्यागी ने बताया कि विद्याभारती की योजनानुसार वसंत पंचमी के पावन अवसर पर विद्यालय में भैया, बहिनों का विद्यारम्भ संस्कार वैदिक रीति से सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में स्थानीय 3 से 6 वर्ष के भैया, बहिनों का विद्यारंभ संस्कार पूर्ण वैदिक रीति से श्री नीलकंठ वैदिक गुरुकुल के प्रबंधक हिमांशु शर्मा के मार्गदर्शन में बटुको द्वारा कराया गया। कार्यक्रम में गायत्री साधक डा.ओम प्रकाश टकसाली भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में भैया-बहिनों ने सरस्वती पूजा, वेद पूजा, हवन यज्ञ कर पाटी पूजन कर शिक्षा प्रारंभ की। कार्यक्रम में भैया-बहनों एवं अभिभावकों ने सरस्वती पूजन वैदिक रीति से किया। कार्यक्रम में शिक्षा प्रतिष्ठान श्योपुर के पदाधिकारी सहित, गणमान्य नागरिक एवं विद्यालय के पूर्व छात्र सम्मिलित हुए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *