कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर विस्थापन की मांग को लेकर एक ज्ञापन सोपा है।

0
download (86)

चेटी खेड़ा बांध परियोजना में डूब क्षेत्र में आने वाले ग्राम चेटी खेड़ा एवं सिसपुरा,दंग पूरा के आदिवासी परिवारों ने विस्थापन की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर विस्थापन की मांग को लेकर एक ज्ञापन सोपा है। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम चेटी खेड़ा एवं सीशपुरा दंगपुरा के आदिवासी परिवारों की जमीन एवं घर मकान डूब क्षेत्र में आ रहे हैं ऐसी हमें जानकारी मिली है की शासन द्वारा चेटी खेड़ा गांव पर बांध स्वीकृत कर दिया गया है इसलिए डूब क्षेत्र में आने वाले प्रत्येक आदिवासी परिवारों को खेती के लिए जमीन और रहने के लिए मकान और पूर्ण रूप से हमारा विस्थापन किया जावे उन्होंने कहा कि शासन यदि हमारी मांगे स्वीकार करता है तो हम सभी आदिवासी परिवार आभारी रहेंगे प्रत्येक परिवार को दो हेक्टर जमीन दी जाए साथ ही बताया कि ग्राम सभा द्वारा सर्व सम्मति से चेटी खेड़ा परियोजना अंतर्गत डूब क्षेत्र में आने वाले परिवारों को जमीन एवं मकान का लाभ दिए जाने की चर्चा ग्राम सभा के उपस्थित सदस्यों द्वारा की गई साथ ही ग्राम सभा द्वारा प्रस्ताव ठहराव पारित कर अनुमोदन भी किया गया जिसको लेकर चेटी खेड़ा बांध परियोजना डूब क्षेत्र में आ रहे आदिवासी परिवारों ने कलेक्टर को एक ज्ञापन सोप कर विस्थापित किए जाने की मांग रखी है श्योपुर से नबी अहमद कुरैशी कि रिपोर्ट

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *