वैश्य महासम्मेलन महिला इकाई ने की सरस्वती वंदना

0
photo_6230855970414770497_y

श्याेपुर 15.12.2024
वैश्य महासम्मेलन महिला इकाई ने की सरस्वती वंदना
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
वैश्य महासम्मेलन की जिला इकाई ने गुरुवार को वसंत पंचमी उत्सव धूमधाम के साथ मनाया। इस अवसर पर पाली रोड स्थित मथुरालाल धर्मशाला में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें महिलाओं पीले वस्त्र धारण कर मां सरस्वती का पूजन अर्चन किया और एक-दूसरे को बधाई दी।
यह जानकारी देते हुए वैश्य महासम्मेलन महिला इकाई की मीडिया प्रभारी नंदिनी गर्ग ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी वैश्य
महिलाओं ने बसंत पंचमी का उत्सव बडे ही धूमधाम से मनाया। इस मौके पर आधा सैकडा वैश्य महिलाओं ने भागीदारी करते हुए सर्वप्रथम मां सरस्वती का पूजन अर्चन किया और सरस्वती वंदना का गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया, इसके अलावा पेपर बनाओ प्रतियोगिता सहित अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जिसमें बच्चे और महिलाओं ने भागीदारी की। अंत में सभी प्रतियोगियों और विजेताओं को पुरूष्कृत किया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष अर्चना गोयल, जिला प्रभारी अर्चना गर्ग, महामंत्री भगवती गोयल सहित वैश्य महासम्मेलन महिला इकाई के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताऐं मौजूद रही।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *