स्कूल बस को ट्रक ने मारी टक्कर, 20 बच्चे घायल

0
download (86)

स्कूल बस को ट्रक ने मारी टक्कर, 20 बच्चे घायल——–बिजनौर में गुरुवार सुबह दर्दनाक हादसा हुआ। यहां तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूली बस में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। हादसे में स्कूली बस में सवार 20 बच्चे घायल हो गए। स्कूल बस चालक की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को बस से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से 5 की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।

जानकारी के मुताबिक, मॉडर्न एरा स्कूल की बस सुबह बच्चे लेकर स्कूल आ रही थी। जैसे ही मंडावर इलाके में बस रानीपुर के पास पहुंची तभी सामने से आ रहे सीमेंट से भरे ट्रक ने टक्कर मार दी। आमने-सामने हुई भिडंत इतनी भयंकर थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त गया। हादसे के बाद बस में सवार बच्चों में चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग भी भागते हुए मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि हादसा कोहरे की वजह से हुआ है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *