दिल्ली की पेंट फैक्ट्री में आग, 11 लोगों की मौत

0
download (86)

नाम-संपादक मर्सी सरकार….. स्थान-नई दिल्ली ….दिल्ली की पेंट फैक्ट्री में आग, 11 लोगों की मौत:4 घायल; काबू पाने में 4 घंटे लगे——-दिल्ली के अलीपुर में दयाल मार्केट में मौजूद एक पेंट फैक्ट्री में गुरुवार 15 फरवरी को आग लग गई। देर रात तक हादसे में 7 लोगों के मारे जाने की खबर थी। शुक्रवार सुबह 8 मृतकों की संख्या 11 हो गई। 4 लोग घायल हैं, जिन्हें राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आग लगने की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की 22 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। घटना शाम करीब 5:30 बजे की है। रात 9 बजे आग पर काबू पाया गया।

पुलिस ने बताया कि फैक्ट्री में धमाके के बाद आग लगी। आग की लपटें इतनी तेज थीं, आसपास के कुछ घरों को भी नुकसान पहुंचा। अधिकारियों का मानना है कि फैक्ट्री में रखे केमिकल की वजह से ब्लास्ट हुआ। आग की ऊंची लपटों से इलाके में हड़कंप मच गया। 22 फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।आग से पूरा सामान जलकर खाक हो गया।
आग से दीवारें भी बुरी तरह काली पड़ गईं।
आग ने गाड़ियों को भी खासा नुकसान पहुंचाया।
आग पर काबू पाने के बाद बचाव और राहत कार्य चलाया गया।
तीन रास्तों से आग बुझाने की कोशिश की -ऐन बी ऐस लाइव टीवी से संपादक मर्सी सरकार की रिपोर्ट

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *