नल जल योजना की लाइन डालने ठेकेदार ने खुदवाई सीसी सड़क, नहीं कराई मरम्मत

0
photo_6235480357407407188_y

श्याेपुर 17.02.2024
नल जल योजना की लाइन डालने ठेकेदार ने खुदवाई सीसी सड़क, नहीं कराई मरम्मत
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
जिला मुख्यालय की डाक्टर कॉलोनी में जल नल योजना की पाइप लाइन जमीन में गाढ़ने के लिए काम करने वाले ठेकेदार ने कॉलोनी की सीसी सड़क को खुदवा दिया। अब लाइन को गाढ़े हुए महीने भर से ज्यादा का समय बीत चुका है लेकिन, ठेकेदार की ओर से अभी तक कॉलोनी की सड़क को दुरुस्त नहीं कराया है।
ऐसी स्थिति में सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए है, जिनमें जल भराव हो जाता है, जिससे गाड़ियां फस रही हैं। कॉलोनी वासियों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। खास बात यह है कि इस मामले की शिकायत कॉलोनी वासी विभाग के अधिकारियों से कर चुके हैं लेकिन, उनके ओर से इस और ध्यान नहीं दिया जा रहा। इससे पूरी कॉलोनी वासी परेशान है। डॉक्टर कॉलोनी निवासी रियाज खान के द्वारा बताया गया है कि, जल नल योजना के ठेकेदार ने कॉलोनी की सीसी सड़क खुदवा कर पाइपलाइन बिछाई है और वह ऊपर से मिट्टी डालकर यह कहकर चला गया कि, सड़क को ठीक कराएंगे लेकिन, अब तक उनके ओर से तोड़ी गई सीसी सड़क पर सीसी नहीं डलवाई गई है। पिछले दिनों बारिश हो गई थी, जिसके बाद मिट्टी गड्ढों के अंदर धंस गई और सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जिनमें आए दिन कार सहित अन्य वाहनों के पहिए धंस जाते हैं। हमारे गाड़ियों को बहुत नुकसान हो रहा है जिसकी हमने शिकायत भी कर ली लेकिन कोई सुनवाई नहीं कर रहा। एक तरफ शासन से इस योजना का 200/करोड़ रुपए का ठेका हे इस लाइन में किसी भी वार्ड में खुदाई कार्य कर लाइन तो बिछाई गई न लाइन की टेस्टिंग की जा रही है न पेस्टिंग खास बात तो यह है कि बिजली विभाग के अधिकारी भी इस ठेकेदार से मिली भगत से चोरी कर पांच पांच मोटरों से चोरी की लाइट सीधे बिजली के खम्बो से तार डालकर कार्य किया जा रहा है लेकिन जिला प्रशासन बिजली विभाग और वार्ड पार्षद सब चुप्पी साधे हुए हैं nbs 24×7 live tv

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *