150 लीटर मदिरा बरामद, 4 हजार किलो लाहन किया नष्ट

0
photo_6235480357407407193_y

श्याेपुर 17.02.2024
150 लीटर मदिरा बरामद, 4 हजार किलो लाहन किया नष्ट
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
मदिरा के अवैध संग्रहण, विक्रय एवं परिवहन पर कड़ा नियंत्रण रखने के लिए आबकारी आयुक्त द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में जिला आबकारी अधिकारी श्योपुर सीमा सक्सेना के नेतृत्व में श्योपुर जिले में अवैध मदिरा पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में गत दिवस आबकारी वृत कराहल में दबिश देकर मप्र आबकारी अधिनियम 1915 धारा 34(1) के तहत 8 प्रकरण कायम किए जाकर 150 लीटर हाथ भट्टी कच्ची मदिरा बरामद की गई व चार हजार किलोग्राम लाहन को मौके पर नष्ट करने की कार्रवाई की गई। जब्तशुदा सामग्री एवं नष्ट की गई लाहन की कुल कीमत लगभग दो लाख 70 हजार रुपये है। आबकारी की प्रभावी कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक संजीव कुमार धुर्वे, कल्याण सिंह जादौन, कोक सिंह रावत, विकास श्रीवास्तव आदि शामिल रहें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *