तीसरे दिन मिला चंबल नहर में डूबे युवक का शव

0
photo_6226334155831098085_y (1)

श्याेपुर 17.02.2024
तीसरे दिन मिला चंबल नहर में डूबे युवक का शव
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
तीन दिन पहले दोस्तों के साथ चंबल नहर पर नहाते समय पैर फिसलने से डूबे युवक का 96 घंटे बाद शनिवार को शव मिला है। सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मामला कोतवाली थाने के सलापुरा गांव के पास चंबल नहर पर बने रेलवे के पुल का है। बुधवार को एक निजी होटल का वेटर पूरन गुर्जर अपने साथियों के साथ नहर में नहाते समय पैर फिसलने से पानी में डूब गया था। जिसे एसडीआरएफ और पुलिस की टीम तीन दिनों से तलाश कर रही थी। लेकिन, उसका कोई सुराग नहीं लग पा रहा था। शनिवार को उसका शव पानी की ऊपरी सतह पर आ गया।जिसके बारे में ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। अब कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामले में सब इंस्पेक्टर कमलेंद्र सिंह ने बताया कि चार दिन पहले नहर पर नहाते समय पैर फिसलने से राजस्थान निवासी एक युवक डूब गया था। उसकी लाश आज मिली है, शव का पीएम कराया जा रहा है। मामले की जांच जारी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *