यात्री बसों में जान को जोखिम में डालकर सफर कर रहे हैं यात्री

0
download (25) (1)

श्याेपुर 18.02.2024
यात्री बसों में जान को जोखिम में डालकर सफर कर रहे हैं यात्री
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
श्योपुर का परिवहन विभाग सबक नहीं ले रहा है। इस वजह से निजी कंपनी की यात्री बसों में यात्रियों की जान को जोखिम में डालकर सफर कराया जा रहा है। स्थिति यह है कि, 52 से 60 यात्रियों की क्षमता बाली बसों में 90 से 100 लोगों को बैठाकर जानलेवा सफर कराया जा रहा है।
यात्रियों को न सिर्फ बसों के अंदर ठूंस ठूंस कर बसों की सीट और गैलरी में ले जाया जा रहा है बल्कि, उन्हें गेट व जाल पर लटकाकर और छत पर बैठाकर सफर कराया जा रहा है। बता दें कि, देश प्रदेश में अनगिनत बस हादसे पिछले साल भर में हुए हैं, जिनमें कई लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी है। इसके बाद सरकार के जिम्मेदार अफसरों ने सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी करके ओवरलोड यात्री वाहनों और अन फिट बसों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे, परिवहन और ट्रैफिक पुलिस की ओर से तीन से चार दिन चेकिंग पाइंट लगाकर कुछ कार्रवाई भी की लेकिन, उसके बाद ओवरलोड यात्री वाहनों पर ध्यान देना बंद कर दिया गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *