आबादी क्षेत्र में नहीं फेंके जाए मृत मवेशी, सीएमओ को दिया ज्ञापन
श्याेपुर 18.02.2024
आबादी क्षेत्र में नहीं फेंके जाए मृत मवेशी, सीएमओ को दिया ज्ञापन
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
शहर से उठाकर मुर्दा मवेशियों को ढेंगदा के पास आबादी क्षेत्र के नजदीक फेंका जा रहा है। इसपर ग्रामीणों ने उनको परेशानी होने की शिकायत करते हुए सीएमओ से इन्हें दूर फिंकवाने के लिए कहा है। इस संबंध में एक ज्ञापन सद्दाम पुत्र सिद्धिक मुसलमान ने सीएमओ सतीश मटसेनिया को सौंपा है। जिसपर सीएमओ ने उसे उनकी परेशानी का समाधान कराने का भरोसा दिलाया है। ग्रामीणों ने बताया कि मृत मवेशियों के शव उठाकर बगवाज और ढेंगदा की बस्ती में डाले जाने से ग्रामीणों को गांव में बीमारियां फैलने का डर बना हुआ है।