निर्वाचन पूर्व सभी संबंधित तैयारियां पूर्ण करें नोडल-कलेक्टर
श्याेपुर 19.02.2024
निर्वाचन पूर्व सभी संबंधित तैयारियां पूर्ण करें नोडल-कलेक्टर
नोडल अधिकारियों की बैठक आयोजित
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय कुमार ने लोकसभा निर्वाचन के तहत नियुक्त नोडल अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन से संबंधित सौपी गई सभी जिम्मेदारियों को नोडल अधिकारी समय पर पूर्ण करें तथा निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण मतदान में अपनी भूमिका निभायें। कलेक्ट्रे सभाकक्ष में आयोजित बैठक में सीईओ जिला पंचायत अतेंद्र सिंह गुर्जर, डिप्टी कलेक्टर वायएस तोमर, संजय जैन सहित अन्य नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर संजय कुमार ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए 16 नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं, इन अधिकारियों को निर्वाचन से संबंधित सभी प्रकार की जिम्मेदारियां सौंपी गई है। इसके तहत मतदान केन्द्रों की व्यवस्था, मतपत्रो का मुद्रण, मतदान सामग्री का वितरण, रेण्डजाईजेशन, मतगणना संबंधी सभी तैयारियां, विधुत, पेयजल, कम्युनीकेशन आदि की व्यवस्थाओं के संबंध में नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है, यह सभी अधिकारी निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान तथा उससे पूर्व एवं उसके बाद सभी प्रकार की व्यवस्थाओं का दायित्व संभालेगे। कलेक्टर संजय कुमार द्वारा बैठक के दौरान नोडलवार अधिकारियों को सौंपे गए कार्यो की समीक्षा की गई तथा आगे की तैयारियों के संबंध में रणनीति पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।