जैकलीन के लिए सुकेश ने भेजा जेल से लव लेटर

0
download (86)

नाम-संपादक मर्सी सरकार….. स्थान- मुंबई….जैकलीन के लिए सुकेश ने भेजा जेल से लव लेटर——-200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर, लगातार जैकलीन फर्नांडिस के लिए लव लेटर भेज रहा है। चाहे दीवाली हो या कोई ईवेंट, सुकेश लगातार जैकलीन को खत लिखकर अपने प्यार का इजहार करता है। अब वैलेंटाइन्स डे के मौके पर सुकेश ने फिर एक लेटर भेजा है, जिसमें उन्होंने जैकलीन को मनाते हुए गोल्ड डिगर का जिक्र किया है।

अपने लेटर में सुकेश ने जैकलीन के लिए लिखा है, ‘बेबी, मैं तुम्हें बहुत याद करता हूं। वैलेंटाइन्स वीक के पहले दिन से लेकर हर लम्हे में तुम्हें ही सोचता हूं। ये हमारा दूसरा वैलेंटाइन्स डे है, जब हम एक दूसरे से दूर हैं। लेकिन ऐसा ज्यादा दिनों तक नहीं होगा। ये हमारा साल है, जिसमें हम अपने आसपास की सारी नेगेटिविटी और मुश्किलों को दूर कर देंगे। एक इंसान के तौर पर हम रिएक्ट करते हैं, मिसलीड करते हैं, भड़कते हैं, भड़काते हैं, गलत कदम उठाते हैं, दिल और दिमाग अलग एडवाइज देते हैं, लेकिन आखिर में हम दिल की सुनते हैं।’

लेटर में आगे लिखा है, ‘मैं भी दूसरों से अलग नहीं हूं। मैं भी इंसान हूं, मैं भी रिएक्ट करता हूं और तुमसे दूर चला जाता हूं क्योंकि मुझे हर्ट होता है मुझे महसूस होता है कि मुझे धोखा दिया जा रहा है। लेकिन मैं रुकता हूं और फिर दिल से आवाज आती है कि मैं तुम्हें कैसे हर्ट कर सकता हूं या इस बारे मैं कैसे सोच सकता हूं। हम किसी ऐसे इंसान को हर्ट नहीं कर सकते जिसे हम इस दुनिया में हर चीज से ज्यादा प्यार करते हैं, मैं पीछे हटता हूं और खुद पर नाराज हो जाता हूं।’

लेटर में किया गोल्ड डिगर का जिक्र

सुकेश ने अपने लव लेटर में गोल्ड डिगर का भी जिक्र किया है। उन्होंने लिखा है, ‘पिछले कुछ दिनों में जो लोग हम दोनों को जानते थे, वो दूर बैठकर सब गलत होते देख मजे ले रहे हैं। खासकर वो लोग जिन्हें मैं गोल्ड डिगर कहता हूं। उन लोगों ने मुझे तुम्हारे खिलाफ भड़काने के लिए इनडायरेक्टली एक मैसेज भी भेजा है, लेकिन वो गोल्ड डिगर ये नहीं समझते कि मैं वो इंसान नहीं जो इतनी जल्दी बातों में आ जाऊं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *