जेल में लगा शिविर, 37 बंदियों का किया स्वास्थ्य परीक्षण

0
download (86)

श्याेपुर 22.02.2024
जेल में लगा शिविर, 37 बंदियों का किया स्वास्थ्य परीक्षण
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
जेल मुख्यालय के निर्देशानुसार जिला जेल श्योपुर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर 37 बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस अवसर पर जेल अधीक्षक व्हीएस मौर्य, डॉ. संजय जैन, डॉ. केएल पचौरिया, कपाउंडर दिलीप धानुक एवं जेल स्टाफ उपस्थित थे। जेल में आयोजित शिविर में चिकित्सक दल द्वारा 77 बंदियों में से 37 बंदियों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया तथा कोई भी बंदी गंभीर बीमारी से पीडित नहीं पाया गया। मौसमी बीमारियों से पीडित बंदियों को उपचार के लिए दवा दी गई।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *