गुलाब जामुन, मावा बर्फी, सरसों तेल का लिया सैंपल

0
IMG-20240223-WA0081.jpg

श्याेपुर 23.02.2024
गुलाब जामुन, मावा बर्फी, सरसों तेल का लिया सैंपल
– खाद विभाग की टीम ने विजयपुर में तीन फर्माें पर की कार्रवाई।
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
संभागायुक्त दीपक सिंह द्वारा चंबल एवं ग्वालियर संभाग में खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने शुक्रवार को विजयपुर में तीन फर्मो से विभिन्न खाद्य पदार्थो के सैंपल लिए गए। खाद्य अधिकारी धर्मेंद्र जैन ने बताया कि, केबी स्वीट्स बस स्टैंड विजयपुर से गुलाब जामुन, मावा बर्फी, मोहनलाल महेंद्र कुमार आयल मिल गल्ला मंडी विजयपुर से सरसों तेल एवं मां कैलादेवी दूध डेयरी लोहसागनी विजयपुर से सपरेटा दूध के सैंपल लिए गए। सभी सैंपलों को जांच के लिए राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेज दिया गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *