हाईस्कूल रायपुरा में विश्व विचार दिवस का आयोजन

0
IMG-20240223-WA0076.jpg

श्याेपुर 23.02.2024
हाईस्कूल रायपुरा में विश्व विचार दिवस का आयोजन
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
एकीकृत शाला शासकीय हाईस्कूल रायपुरा में संभागीय संगठन आयुक्त स्काउट एवं गाइड सुखदेव सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में विश्व विचार दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि चौहान ने कहा कि स्काऊट गाइड आंदोलन की शुरुआत लार्ड बेडेन पावेल एवं लेडी बेडेन पावेल द्वारा की गई थी, इसलिए इनके जन्मदिन को विश्व विचार दिवस के रूप में पूरे विश्व में आज के दिन मनाया जाता है, हमें स्काउट आंदोलन का परम भाव सेवा, सेवा, सेवा का बोध हर व्यक्ति को कराना चाहिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला आयुक्त स्काउट एवं गाइड डीके सक्सेना द्वारा की गई। संचालन जिला आयुक्त व्यस्क संसाधन सुग्रीव लाल जाटव द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रभारी प्राचार्य सत्यप्रकाश बैरवा, पन्ना लाल नागर, नुसरत सुल्ताना, सुरेंद्र गौतम, चंद्रप्रकाश गुप्ता, देवेंद्र अवस्थी, रितेश जाट, विद्यालय का अन्य समस्त स्टाफ, जिला सचिव रोशन लाल गर्ग, डीओसी ओपी सिकरवार, जिला कमिश्नर रेंजर रीना प्रजापति एवं 25 स्काउट 15 गाइड तथा विद्यालय के अन्य छात्र-छात्राएं शामिल हुए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *