अवैध रेत का परिवहन करते दो ट्रैक्टर-ट्राली जब्त

0
IMG-20240223-WA0091.jpg

श्याेपुर 23.02.2024
अवैध रेत का परिवहन करते दो ट्रैक्टर-ट्राली जब्त
– अमले काे देखकर भागने लगे माफिया, टीम ने पीछा कर पकड़ा।
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
खनिज विभाग द्वारा रेत के अवैध परिवहन पर स्टेडियम श्योपुर के सामने दो ट्रेक्टर-ट्राली को पकड़ने की कार्रवाई की गई है, चैकिंग के दौरान खनिज अमले को देखकर ट्रैक्टर चालकों ने वाहनों को भगाने की कोशिश की, लेकिन खनिज अमले ने पीछाकर रेत से भरी दोनो ट्रैक्टर-ट्राली को पकड लिया। जब्त ट्रैक्टर-ट्रालियों को देहात में खड़ा करवा दिया है। वाहन मालिकों एवं चालकों के विरुद्ध रेत खनिज का अवैध परिवहन का प्रकरण तैयार किया जा रहा है।
खनिज निरीक्षक अभिषेक पटले ने बताया कि, रेत खनिज के अवैध परिवहन की शिकायत पर स्टेडियम के सामने रेत की दो ट्रेक्टर ट्राली पकडी गई, जिनमें रजिस्ट्रेशन अंकित नही है, उन्होने जानकारी दी कि रेत खनिज का परिवहन करते हुए स्टेडियम के पास जब ट्रेक्टर ट्राली को रोका गया तो दोनों ट्रेक्टर ट्राली के चालकों द्वारा वाहनों को लेकर भागने की कोशिश की गई, जांच दल द्वारा दोनों वाहनों का पीछा कर पकड़ा गया। नीले रंग का स्वराज ट्रेक्टर जिसका चेसिस क्रमांक एमबीएनएके 49 एनएचटीबी 04510 है, के चालक हेमराज पिता बृजमोहन आदिवासी से ट्रेक्टर मय रेत खनिज के जप्त किया गया। उक्त ट्रेक्टर ट्राली में 03 घन मीटर रेत भरी पाई गई। ट्रेक्टर के मालिक का नाम प्रकाश मीणा निवासी सलापुरा है, इसी प्रकार एक अन्य ट्रेक्टर जिसका चेसिस क्रमांक एमबीएनएके 49 एनएचटीबी 04520 का चालक मौके से ट्रेक्टर को लेकर भागने के लिए ट्राली को पलट दिया, लेकिन खनिज अमले ने पीछा करके ट्रेक्टर-ट्राली को पकड लिया तथा ट्राली को सीधा करके लाया गया। ट्रैक्टर चालक मौके से भाग निकला, इस ट्रेक्टर के मालिक का नाम रामजनम निवासी सलापुरा है। उक्त दोनों वाहनों को थाना देहात की अभिरक्षा में खड़ा करवाया गया है। कार्रवाई में हरज्ञान सोलंकी, अंजनी गुप्ता एवं होमगार्ड सैनिक शामिल रहें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *