सेल्फी लेने वाले फैंस पर चिल्लाए नसीरुद्दीन शाह

0
download (86)

नाम-संपादक मर्सी सरकार….. स्थान-नई दिल्ली…..सेल्फी लेने वाले फैंस पर चिल्लाए नसीरुद्दीन शाह:बोले- दिमाग खराब कर दिया, छोड़ते ही नहीं आप लोग———-वेटरन एक्टर नसीरुद्दीन शाह हाल ही में दिल्ली एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। 73 साल के एक्टर यहां सेल्फी खींचने वाले फैंस और पैपराजी से परेशान दिखे। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में एक्टर एयरपोर्ट पर फैंस और मीडिया फोटोग्राफर्स पर चिल्लाते भी नजर आए।
दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे नसीर ने अपना फेस मास्क से कवर किया हुआ था और अपने हाथों में एक बुक पकड़े हुए थे। वो बार-बार फैंस और पैप्स से फोटो लेने के लिए मना कर रहे थे पर जब दोनों ने उनको फॉलो करना नहीं छोड़ा तो नसीर भड़क गए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *