वायरल वीडियो मामले में सहायक यंत्री अटैच, जांच समिति गठित

0
IMG-20240222-WA0094.jpg

श्याेपुर 24.02.2024
वायरल वीडियो मामले में सहायक यंत्री अटैच, जांच समिति गठित
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
जनपद पंचांयत विजयपुर में पदस्थ सहायक यंत्री अंकित सक्सेना को वायरल वीडियो के मामले में आरईएस कार्यालय श्योपुर में अटैच किया गया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अतेन्द्र ंसिह गुर्जर ने यह कार्रवाई की है। उनके स्थान पर उपयंत्री आरडी किरार को सहायक यंत्री का प्रभार दिया गया है। इस संबंध में जनपद पंचायत विजयपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया था कि सहायक यंत्री अंकित सक्सैना का पंचायत सचिव के साथ लेन-देन संबंधी वीडियो वायरल होने से कार्यालय की छवि धूमिल हुई है। इस मामले में मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा अंकित सक्सैना को आरईएस कार्यालय श्योपुर में अटैच किया गया है तथा उक्त मामले की जांच हेतु दो सदस्यीय समिति गठित की गई है। जांच दल में शामिल पंकज राजपूत प्रभारी ईई आरईएस तथा विक्रम जाट पीओ मनरेगा जिला पंचायत को तीन दिवस में जांच प्रतिवेदन देने के निर्देश दिए गए हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *