त्याग और समर्पण की प्रतिमूर्ति थे आचार्य विद्यासागर महाराज

0

श्याेपुर 25.02.2024
त्याग और समर्पण की प्रतिमूर्ति थे आचार्य विद्यासागर महाराज
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
शहर के दिगम्बर जैन मंदिर तेरापंथ पर रविवार को सर्वधर्म विनायांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सभी समाज के प्रतिनिधियों ने पहुंचकर आचार्य विद्यासागर जी के प्रति आस्था प्रकट की। इस दौरान कार्यक्रम में एलइडी स्क्रीन पर आचार्य विद्यासागर महाराज के जीवन दर्शन को भी दिखाया गया।
अपने जीवन को त्याग, तपस्या और समर्पण के लिए समर्पित करने वाले आचार्य विद्यासागर के समाधिशरण लिए जाने के बाद पूरे देश भर में शोक की लहर है और उनके प्रति विनायांजलि देने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, इसी क्रम में जैन समाज द्वारा पूरे देशभर में एक साथ सामुहिक विनायांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके तहत रविवार को श्योपुर के दिगम्बर जैन समाज के तेरापंथ मंदिर पर सामुहिक विनायांजलि कार्यकम का आयोजन किया गया, इस मौके पर विभिन्न समाज के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों ने आचार्यश्री के प्रति आस्था प्रकट की। जैन मिलन शाखा श्योपुर के तत्वाधान में सकल जैन समाज, अग्रवाल समाज, वैश्य समाज एवं अन्य समाज के गणमान्य लोगों ने उपस्थिति प्रदान करते हुए उनके जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के प्रारंभ में जैन समाज की महिलाओं एवं युवतियों द्वारा नमन वंदना की गई। इस मौके पर जैन समाज के पदाधिकारी विनोद जैन द्वारा आचार्य श्री के जीवन दर्शन पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन शरद जैन एवं ऋषभ जैन द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम में वैश्य महासम्मेलन संभागीय अध्यक्ष कुंजबिहारी सर्राफ, अग्रवाल समाज अध्यक्ष नरेश जिंदल, आरएसएस के पदाधिकारी गिर्राज सर्राफ, पूजा जैन, ममता मित्तल, कैलाश पाराशर, मुकेश जैन, महेन्द्र जैन, मदन गर्ग, सुबोध जैन, सौरभ जैन सहित बडी संख्या में सभी समाज के पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *