खेलों के माध्यम से बनता है सामाजिक सौहार्द का वातावरण

0
IMG-20240225-WA0074.jpg

श्याेपुर 25.02.2024
खेलों के माध्यम से बनता है सामाजिक सौहार्द का वातावरण
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
ढोटी गांव में चल रहे क्षेत्रीय ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच शनिवार को खेला गया। फाइनल मैच में मेजबान ढोटी की टीम ने मठेपुरा को 38 रन से हराकर फाइनल मैच में जीत हासिल की। 14 – 14 ओवर के खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ढोटी ने 98 रन बनाए । 99 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मठेपुरा की पुरी टीम 60 रन पर आल आउट हो गई। इस अवसर पर क्रिकेट टूर्नामेंट में अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम मीणा मूंडला ने खिलाड़ियों व ग्रामीण दर्शकों को संबोधित करते हुए करते हुए कहा कि खेलों से सामाजिक सद्भाव, परस्पर सदभावना, प्रेम और भाईचारे का वातावरण निर्मित होता है इसीलिए ग्रामीण क्षेत्र में खेल प्रतियोगिताओं को अधिक से अधिक बढ़ावा देकर खेलों का आयोजन होना चाहिए। इस अवसर पर अतिथि के रूप में पूर्व सरपंच देवीशंकर गुर्जर, जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि सुरेंद्र मीणा हलगांवड़ा, रामलखन मीणा पच्चीपुरा, रामेश्वर आसीदा, नरेश मीणा टोंगनी, शिवेंद्र सिंह, हरमीत सिंह, रामसिंह मीणा, रामअवतार प्रेमसर, महावीर ढोटी, जीतु ढोटी, राहुल आदि उपस्थित रहें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *