केरल में मोदी बोले- विपक्ष ने हार मान ली है
नाम-संपादक मर्सी सरकार….. स्थान-तिरुवनंतपुरम….केरल में मोदी बोले- विपक्ष ने हार मान ली है:उनके पास देश के विकास का रोडमैप नहीं——–प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केरल दौरे पर हैं। पहले वे तिरुवनंतपुरम में विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर पहुंचे, जहां उन्हें गगनयान मिशन के चार एस्ट्रोनॉट्स के नाम का ऐलान किया। इसके बाद उन्होंने एक जनसभा में लोगों को संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्ष ने अपनी हार स्वीकार कर ली है। विपक्ष के पास देश के विकास का कोई रोडमैप नहीं है, इसलिए उन्होंने सिर्फ एक एजेंडा बना रखा है- मोदी को गाली देना। मैं जानता हूं केरल के लोग ऐसे नकारात्मक विचार रखने वाले लोगों का साथ नहीं देंगे। देश को समृद्ध बनाने के लिए केरल के लोग भाजपा और NDA को अपना आशीर्वाद देंगे।