अज्ञात कारणों से घर में लगी आग, घर गृहस्थी का सामान जलकर खाक
श्याेपुर 28.02.2024
अज्ञात कारणों से घर में लगी आग, घर गृहस्थी का सामान जलकर खाक
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
विजयपुर के सेमई रोड पर मंगलवार सुबह अज्ञात कारणों के चलते एक घर में अचानक आग लग गई, जिससे नगदी रुपये, गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। अास-पास के लाेगों और फायर बिग्रेड ने मौके पर पहुंचक आग को बुझाया।
जानकारी के अनुसार सेमई रोड निवासी वीरेंद्र पुत्र सियाराम कुशवाह, रामवीर पुत्र सियाराम कुशवाह के घर में मंगलवार सुबह 10 बजे करीब आचनक आग लग गई। आग इतनी भीषण तरीके से लगी की देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। घरवालों को और अास-पास के लोगों को आग लगने के बारे में पता चला तो उन्होंने बुझाने का काफी प्रयास किया लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इसके बाद फायर बिग्रेड सूचना दी गई लेकिन जब तक फायर बिग्रेड पहुंची तब तक सबकुछ जलकर खाक हो गया। जिस समय घर में आग लगी उस समय घर के सब लोग खेत पर करने गए थे।