वनवासी कल्याण परिषद कराहल ब्लाक की नवीन कार्य गठित
श्याेपुर 28.02.2024
वनवासी कल्याण परिषद कराहल ब्लाक की नवीन कार्य गठित
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
वनवासी कल्याण परिषद श्योपुर की बैठक कराहल स्थित ओम शिव महाविद्यालय में आयोजित हुई। जिसमें परिषद के कार्य विस्तार के लिए कराहल विकासखंड की नवीन कार्य का गठन किया गया। जिसमें सर्व सम्मति से सुरेश सिंह कुशवाह को ब्लाक अध्यक्ष, डा. सुनील पांडे को तहसील संयोजक, सौरभ शर्मा को सचिव एवं शिवनारायण कंसल को सदस्य बनाया गया है। वनवासी कल्याण परिषद के जिलाध्यक्ष शिशुपाल मीणा ने बताया कि जिले में जनजाति समुदाय में शिक्षा ,स्वास्थ्य, धर्म जागरण, लोककला एवं अन्य आयामो में कार्य क्षेत्र के विस्तार के लिए विकासखंड स्तर पर कार्य समिति का गठन किया गया है। बैठक में परिषद के पूर्णकालिक प्रदीप शर्मा, डा. फूलचंद सोनी, प्रकाश सर्राफ, सत्यनारायण गोयल, डा. बीके शर्मा, बादल सहरिया एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।