बहला-फुसलाकर नाबालिग किशोरी का अपहरण
श्याेपुर 28.02.2024
बहला-फुसलाकर नाबालिग किशोरी का अपहरण
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
सेसईपुरा थाना क्षेत्र के धुरा गांव से एक नाबालिग किशोरी का बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने स्वजनों की शिकायत पर अपहरण का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार धुरा निवासी 16 वर्षीय नाबालिग किशोारी 23-24 फरवरी की रात 1 बजे घर से बिना बताए कहीं चली गई। स्वजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन कहीं पता नहीं चला। स्वजनों ने एक युवक एदल पुत्र सुमरथ गुर्जर निवासी पिछोर तहसील कोलारस जिला शिवपुरी पर किशोरी को बहला-फुसलाकर अपहरण कर जाने का संदेह जताया है। पुलिस ने किशोरी के भाई दुर्ग सिंह पुत्र सूरज सिंह गुर्जर की शिकायत पर अपहरण का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।