Jageed होंगे नए कलेक्टर

0
IMG-20240301-WA0032.jpg

श्याेपुर 29.02.2024
लोकेश कुमार जांगिड़ बने श्योपुर कलेक्टर
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
श्योपुर जिले के कलेक्टर संजय कुमार का तबादला होने के बाद बुधवार की देर शाम आईएएस लोकेश कुमार जांगिड़ को जिले का कलेक्टर बनाया गया है। वह पर्यावरण विभाग में उप सचिव के पद पर कार्यरत थे। जांगिड, पूर्व में आईएएस की ट्रेनिंग अवधि में श्योपुर जिले के विजयपुर विकासखंड क्षेत्र के एसडीएम रह चुके हैं। इस दौरान उन्होंने विजयपुर क्षेत्र में कई काम किए थे, जिनमें विजयपुर के अतिक्रमण का मुद्दा भी शामिल रहा। अब उन्हें श्योपुर जिले का कलेक्टर बनाया गया है। श्योपुर कलेक्टर संजय कुमार के मंत्रालय में पदस्थ होने के बाद से अपर कलेक्टर श्योपुर मनोज कुमार रोहतगी कलेक्टर पद के अतिरिक्त प्रभार में थे। वहीं, एक अन्य आदेश में सामान्य प्रशासन विभाग ने रघुराज एमआर को मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी और ऊर्जा विकास निगम के प्रबंध संचालक का अतिरिक्त प्रभार दिया है। यह स्थान गणेश शंकर मिश्रा की सेवाएं केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर सौंपे जाने के कारण रिक्त हुआ है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *