...

मंदिर पर किया श्रम दान

0

श्याेपुर 29.02.2024
इकोक्लब द्वारा नागदा में भूतेश्वर महादेव मंदिर परिसर में किया श्रमदान
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय श्योपुर द्वारा पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन (ऐपको) भोपाल के निर्देशानुसार पर्यावरण शिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विपिन बिहारी शर्मा के मार्गदर्शन एवं इकोक्लब के तत्वाधान में गुरूवार को शहर के नजदीकी ग्राम नागदा के प्रसिद्ध भूतेश्वर महादेव मंदिर परिसर में श्रमदान कर स्वच्छता अभियान कैंपेन चलाया गया। अभिया की शुरुआत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.विपिन बिहारी शर्मा ने बताया कि हमसभी को अपने घरों के साथ साथ सार्वजनिक स्थानों की स्वच्छता का भी ध्यान रखना चाहिए। हर देशवासी की ये व्यक्तिगत जिम्मेदारी होनी चाहिए। स्वतंत्र भारत में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने स्वच्छ भारत का सपना देखा था जिसे हमारे यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साकार करने में लगे हुए है। अतः हम सबको स्वच्छ भारत स्वस्थ्य भारत के इस सपने को पूर्ण करने में सहयोग करना चाहिये। कैंपेन में छात्रों ने मंदिर परिसर में साफ सफाई के अतिरिक्त मंदिर के रास्ते मे पड़े कंकड़ पत्थरों को बीनकर उन्हें एक तरफ किया साथ ही मंदिर परिसर में पड़ी हुई पॉलीथीन को बीनकर व जलाकर डिस्पोज़ किया। जिससे मंदिर परिसर एकदम साफ एवं स्वच्छ दिखने लगा। अंत मे समस्त छात्र छात्राओं सहित उपस्थित प्राध्यापकों ने एक साथ मिलकर लंच किया। कैंपेन के अंत मे महाविद्यालय के ईकोक्लब प्रभारी डॉ. लक्ष्मीकांत राय ने इस स्वच्छता अभियान कैंपेन में सहभागिता करने वाले समस्त छात्र-छात्राओं सहित उपस्थित रहे। इस कैंपेन को सफल बनाने के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया। इस स्वच्छता अभियान कैंपेन में ईकोक्लब, एनएसएस, एनसीसी सहित लगभग 60 छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की। इस अवसर पर डॉ. ज्योति शुक्ला, डॉ. अलंकृता साकेत, डॉ. दीपक शर्मा, डॉ. अजीत सिंह, डॉ. गुमान सिंह, डॉ.महेंद्र कैथवास आदि प्राध्यापक गण भी उपस्थित हुए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.