बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में धमाका, 5 लोग घायल
नाम-संपादक मर्सी सरकार…..स्थान-अंबाला…..बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में धमाका, 5 लोग घायल———-बेंगलुरु के मशहूर रामेश्वरम कैफे में शुक्रवार दोपहर को अचानक विस्फोट होने से 5 लोग घायल हो गए। धमाके की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। यह विस्फोट शहर के राजाजीनगर इलाके में दोपहर करीब 1 बजे हुआ।
घायल होने वालों में 3 कैफे कर्मचारी और 2 ग्राहक शामिल हैं। उनको नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी की हालात खतरे से बाहर है। व्हाइटफील्ड फायर स्टेशन के एक अफसर ने कहा कि उन्हें कैफे में सिलेंडर विस्फोट की सूचना मिली है।
शुरूआती मीडिया रिपोर्ट्स में सिलेंडर से विस्फोट की सूचना आई। लेकिन बाद में पुलिस को धमाके वाली जगह से कुछ आईडी कार्ड मिले। साथ ही एक बैटरी भी मिली। इसके अलावा होटल में एक ग्राहक का जला हुआ बैग मिला। ऐसे में माना जा रहा है कि धमाके के पीछे कोई बड़ा कारण हो सकता है। बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल की टीम और फोरेंसिक टीम जांच के लिए मौके पर मौजूद है। इसके अलावा जांच एजेंसी NIA भी पहुंच चुकी है। सभी मिलकर धमाके की असली वजह का पता लगा रहे हैं।