MP,यूपी, पंजाब-हरियाणा में बारिश का अलर्ट

0

नाम-संपादक मर्सी सरकार…..स्थान-नई दिल्ली……MP,यूपी, पंजाब-हरियाणा में बारिश का अलर्ट———उत्तर भारत में शुक्रवार से मौसम बदला है। मध्यप्रदेश पंजाब, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश में कुछ जगहों पर बारिश हो रही है। हिमाचल में अटल टनल, रोहतांग सहित ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है।

मौसम विभाग ने कहा कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर उत्तर व मध्य भारत में अगले 6 दिन तक रहेगा।

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आंधी के साथ तेज बारिश हुई। मौसम विभाग ने उज्जैन समेत 22 जिलों में ओले-बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

राजस्थान के अलग-अलग शहरों में बारिश, ओलावृष्टि का दौर शुरू हो गया है। तेज हवा के साथ टोंक, सवाई माधोपुर में सुबह से रुक-रुक कर बरसात हो रही है। दौसा और सवाई माधोपुर में बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई।

पंजाब, हरियाणा व चंडीगढ़ में आज और कल तेज आंधी और गरज के साथ बारिश की संभावना है।

UP के 24 शहरों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश की संभावना है। यहां 40KM प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। अगले 4 दिन तक मौसम ऐसा ही रहेगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *