पॉप स्टार रिहाना ने अपने सुपरहिट गाने ‘वर्क’, ‘डायमंड्स’ पर दी परफॉर्मेंस
नाम-संपादक मर्सी सरकार…..स्थान-जामनगर….पॉप स्टार रिहाना ने अपने सुपरहिट गाने ‘वर्क’, ‘डायमंड्स’ पर दी परफॉर्मेंस———-अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन की शुरुआत हो गई है। तीन दिन तक चलने वाले इस इवेंट के पहले दिन इंटनेशनल पॉप सिंगर रिहाना ने प्री वेडिंग फंक्शन में परफार्म किया। रिहाना ने अपने सुपरहिट गाने ‘वर्क’, ‘वाइल्ड थिंग्स’, ‘डायमंड्स’ पर परफॉर्मेंस दी। अंबानी फैमिली समेत तमाम गेस्ट उनके गानों पर झूमते हुए नजर आए। वहीं दो दिन के लिए भारत आईं रिहाना अब अपने देश के लिए रवाना हो गई हैं। एयरपोर्ट पर जाते समय पैप्स से बात करते हुए उन्होंने कहा- आई लव इंडिया, मैं वापस जरूर आउंगी।