भाजपा की पहली लिस्ट- 195 नाम, इनमें 34 मंत्री

0
download - 2024-03-02T235209.218

भाजपा की लोकसभा सूची का इंतजार खत्म, शनिवार शाम को 16 राज्य और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में 195 नाम जारी हुए। 34 केंद्रीय मंत्रियों को टिकट मिला है। वहीं, सूची में 28 महिलाएं, 27 एससी, 18 एसटी, 57 ओबीसी नाम हैं। 50 साल से कम उम्र के 47 कैंडिडेट हैं, जिन्हें पार्टी ने युवा कहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी और अमित शाह गांधीनगर से ही लड़ेंगे। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज को विदिशा से, त्रिपुरा के पूर्व सीएम बिप्लब देब को त्रिपुरा पश्चिम और असम के पूर्व CM सर्बानंद सोनोवाल को डिब्रूगढ़ से टिकट मिला है।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला अपनी सीट कोटा से फिर मैदान में होंगे। पार्टी ने सिर्फ एक मुस्लिम उम्मीदवार डॉ. अब्दुल सलाम को केरल के मलप्पुरम से प्रत्याशी बनाया है। उत्तरप्रदेश के श्रावस्ती से पूर्व IAS और मोदी के पूर्व निजी सचिव नृपेंद्र मिश्रा के बेटे साकेत मिश्रा को टिकट मिला है। इस लिस्ट में चार भोजपुरी स्टार्स मनोज तिवारी, रवि किशन, दिनेश लाल और पवन सिंह शामिल हैं।

कैंडिडेट्स की राज्यवार सूची यहां देखें:

राजस्थान: 5 सांसदों के टिकट कटे, 2 सीटों पर चेहरे बदले
राज्य में भाजपा ने 5 सांसदों के टिकट काटे हैं। वहीं कांग्रेस से आए 2 नेताओं को भी चुनाव में उतारा है। भाजपा ने कांग्रेस से आए दो नेता नागौर से डॉ. ज्योति मिर्धा और डूंगरपुर-बांसवाड़ा से महेंद्र जीत मालवीय को टिकट दिया गया है। ज्योति मिर्धा विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में आई थीं। वहीं, मालवीय कुछ दिन पहले ही विधायक पद से इस्तीफा देकर कांग्रेस से भाजपा में आए हैं। वसुंधरा के बेटे दुष्यंत सिंह झालावाड़ से पांचवी बार लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।

मध्यप्रदेश: 6 सांसदों के टिकट कटे, 5 सीटों पर बदले चेहरे
राज्य में विदिशा से शिवराज सिंह चौहान और गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रत्याशी बनाया गया है। मंडला सांसद और केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को फिर टिकट मिला है। वे मंडला की निवास सीट से विधानसभा चुनाव हार गए थे। सतना सांसद गणेश सिंह को फिर से मौका दिया गया है। वे सतना से विधानसभा चुनाव हार गए थे।

5 सीटों छिंदवाड़ा, इंदौर, उज्जैन, बालाघाट और धार के लिए अभी प्रत्याशी घोषित नहीं किए गए हैं। 6 सांसदों के टिकट कटे और 5 सीटों पर चेहरे बदले हैंछत्तीसगढ़: 3 महिलाओं के नाम, कांग्रेस से आए चिंतामणि महाराज को भी टिकट
राज्य की सभी 11 सीटों पर नामों का ऐलान हुआ। 2 सांसदों को रिपीट किया गया है। वहीं, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को रायपुर से लोकसभा चुनाव लड़ाया जा रहा है। 11 सीटों में 3 महिलाओं को बीजेपी ने टिकट दिया है। कांग्रेस से बीजेपी में आए चिंतामणि महाराज को सरगुजा से टिकट मिला है।उत्तरप्रदेश: 9 केंद्रीय मंत्रियों को टिकट, 47 पुराने चेहरों को मौका
राज्य से 51 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई। इनमें 9 केंद्रीय मंत्री हैं। हारी हुई सीटों पर 4 नए चेहरों को टिकट मिला, जबकि 47 पुराने चेहरे हैं। 29 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान होना बाकी है। पीएम मोदी वाराणसी से तीसरी बार चुनाव लड़ेंगें। खीरी से अजय मिश्रा ‘टेनी’ और श्रावस्ती से नृपेंद्र मिश्रा के बेटे साकेत मिश्रा को टिकट दिया गया है​​​​​​​​​​​​​​​झारखंड: 2 सांसदों का टिकट कटा, 9 को फिर मौका
राज्य की 14 लोकसभा सीटों में से 11 पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया गया। दो सांसदों का टिकट कट गया है। इन सीटों पर नए चेहरों को टिकट मिला है, जबकि नौ सांसदों को फिर मौका दिया गया है। पांच दिन पहले कांग्रेस छोड़कर आईं सिंहभूम से सांसद गीता कोड़ा को भी टिकट मिला है। उन्हें सिंहभूम से ही प्रत्याशी बनाया गया है

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *