बेंगलुरु…बेंगलुरु का रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट के 8 दिन बाद खुला
नाम-संपादक मर्सी सरकार…..स्थान-बेंगलुरु…बेंगलुरु का रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट के 8 दिन बाद खुला———-कर्नाटक के बेंगलुरु में फेमस रामेश्वरम कैफे शनिवार (9 मार्च) को आम लोगों के लिए खुल गया है। यहां 1 मार्च को IED ब्लास्ट हुआ था, जिसमें 10 लोग घायल हुए थे। घटना के बाद से कैफे बंद था। कैफे के को-फाउंडर राघवेंद्र राव ने कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए हम सुरक्षा के सभी उपाय कर रहे हैं।
राघवेंद्र राव ने न्यूज एसेंजी ANI को बताया कि सरकार और पुलिस ने हमें बताया है कि कैफे में कहां पर और CCTV लगाने की जरूरत है। हम एक व्यक्ति को सिर्फ कैफे की निगरानी के लिए अपॉइंट करेंगे। हम अपने सुरक्षा गार्ड्स को ट्रेनिंग देने के लिए पूर्व सैनिकों का एक पैनल बनाने की भी कोशिश कर रहे हैं।