पंत के IPL खेलने पर संशय

0

ऋषभ पंत को अब तक IPL खेलने के लिए फिटनेस क्लियरेंस नहीं मिल सका है। दिल्ली कैपिटल्स ने पंत की फिटनेस रिपोर्ट मांगी थी, लेकिन अभी तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI ) की ओर से टीम मैनेजमेंट को कोई जवाब नहीं मिला। IPL 22 मार्च से शुरू होगा।

 सूत्रों के अनुसार, पंत को BCCI से फिटनेस टेस्ट पास होने का सर्टिफिकेट अब तक नहीं मिला है। इस कारण उनके IPL खेलने पर संशय है। नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) के एक्सपर्ट पंत को मैच खेलने को लेकर फिट नहीं मान रहे हैं।

पंत की टीम दिल्ली कैपिटल्स से जब इस बारे सवाल किया तो उन्होंने इसका खंडन नहीं किया और सिर्फ इतना कहा कि अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।

पंत दिल्ली के स्क्वॉड में भी शामिल नहीं
सूत्रों की मानें तो फिटनेस क्लियरेंस नहीं मिलने के कारण दिल्ली कैपिटल्स ने अपने स्क्वॉड में अब तक ऋषभ पंत को शामिल नहीं किया है। हालांकि टीम मैनेजमेंट BCCI से रिक्वेस्ट कर पंत को एक्स्ट्रा प्लेयर के रूप में स्क्वॉड में रख सकता है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *