जिले में 2371,80 करोड़ से बनेगा श्यामपुर बेराज

0
IMG-20240311-WA0074.jpg

श्याेपुर 11.03.2024
जिले में 2371.80 करोड़ की लागत से बनेगा श्यामपुर बैराज
– मुख्यमंत्री ने केन-बेतवा एवं पार्वती-कालीसिंध-चंबल जल कलश यात्रा का किया शुभारंभ।
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक राष्ट्रीय परियोजना के तहत कूनो एवं उसकी सहायक नदियों पर गुना जिले में दो बांध, शिवपुरी जिले में तीन बांध एवं श्योपुर जिले के श्यामपुर में एक बैराज का निर्माण किया जाएगा। सोमवार को मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से केन-बेतवा और पार्वती काली सिंध चंबल परियोजना, जल कलश यात्रा के शुभारंभ किया।
पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक राष्ट्रीय परियोजना के तहत कूनो नदी पर श्योपुर जिले के श्यामपुर में श्यामपुर बैराज का निर्माण प्रस्तावित है। इस बांध में 83.92 मिलियन घन मीटर पानी रोककर विजयपुर तहसील, मुरैना एवं भिंड जिले की 26 हजार हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी। बांध में 03 मिलियन घन मीटर पानी पेयजल के लिए संग्रहित होगा, जिससे एक हजार आबादी वाले लगभग 61 ग्रामों में पेयजल के लिए पानी उपलब्ध होगा एवं 01 मिलियन घन मीटर पानी उद्योग के लिए संग्रहित किया जाएगा। श्यामपुर बैराज की कुल लागत 2371.80 करोड़ आएगी। परियोजना के निर्माण के समय 5 वर्षाे तक लगभग 17 लाख व्यक्तियों को प्रतिवर्ष रोजगार उपलब्ध होगा एवं निर्माण बाद कृषि में बढ़ोत्तरी, मछली पालन एवं अन्य कई तरह के रोजगार उत्पन्न होंगे। पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना की कुल लागत 72 हजार करोड़ रुपये है, इसके तहत 6.17 लाख हेक्टयर भूमि सिंचित होगी। राजस्थान और मध्यप्रदेश की संयुक्त इस परियोजना में मध्यप्रदेश के श्योपुर सहित 9 जिलों के 1613 ग्राम तथा 03 लाख 15 हजार 594 परिवार लाभान्वित होंगे। उक्त कार्यक्रम के लाइव प्रसारण के दौरान एनआइसी कक्ष श्योपुर में कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड, जिला पंचायत अध्यक्ष गुड्डी बाइ आदिवासी, नपाध्यक्ष रेनू सुजीत गर्ग, पूर्व विधायक सीताराम आदिवासी, भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र जाट, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीरज जाट, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य कैलाश नारायण गुप्ता, जिला पंचायत अतेंद्र सिंह गुर्जर, अपर कलेक्टर डा. एके रोहतगी, जल संसाधन कार्यपालन यंत्री आरएन शर्मा, एसएलआर मुन्ना सिंह गुर्जर आदि उपस्थित थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *