गोरस टीम ने जे दा को 91रनों से हराया

0
IMG-20240324-WA0027.jpg

श्याेपुर 24.03.2024
गोरस टीम ने जैदा को 91 रनों हराया, टूर्नामेंट का हुआ समापन
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
शहर से सटे जैदा गांव में श्रीराम किक्रेट क्लब द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा था, जिसका रविवार को समापन हो गया है। टूर्नामेंट समारोह में मुख्यअतिथि के भारतीय किसान यूनियन प्रदेशाध्यक्ष राधेश्याम मूंडला, जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि सुरेंद्र मीणा, जय मिनेष सेवा संगठन के अध्यक्ष रामेश्वर मीणा, ओबीसी महासभा के संभागीय सचिव विनोद, जैदा पंचायत के सरपंच लाखन मीणा, बलराम, नरेश, देशराज, पूरण, पवन, हनुमान आदि उपस्थित रहे।
टूर्नामेंट समारोह के दौरान राधेश्याम मीणा ने कहा कि, कहा कि खेलों के माध्यम से प्रेम, सद्भाव और सामाजिक सौहार्द का वातावरण निर्मित होता है। खेलों से युवाओं का शारीरिक और मानसिक विकास होता है इसीलिए ग्रामीण क्षेत्र में अधिक से अधिक खेल प्रतियोगिताओं को बढ़ावा देना चाहिए। खेलकूद का हमारे जीवन में बड़ा महत्व है। खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने से न केवल शारीरिक व मानसिक विकास होता है बल्कि सामाजिक विकास में भी खेल काफी सहायक हैं। खेलों में हिस्सा लेने से आत्मविश्वास तो बढ़ता ही है साथ ही टीम भावना व प्रतियोगिता की भावना का भी विकास होता है। अतिथियों ने विजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रापी व शील्ड देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में खेलप्रेमी दर्शक उपस्थित रहे। रविवार को आयोजित हुए क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच गोरस और जैदा के बीच खेला गया। जिसमें गोरस की टीम ने जैदा को 91 रन से हराकर फाइनल मुकाबले में जीत दर्ज की। 14-14 ओवर के मुकाबले में गोरस टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 135 रन बनाकर जैदा टीम को 136 रन का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए जैदा की टीम 45 रन पर आल आउट हो गई।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *