केरल CM बोले- संघ परिवार ‘जय हिंद’ बोलना छोड़ दे
नाम-संपादक मर्सी सरकार…..स्थान-मलप्पुरम…..केरल CM बोले- संघ परिवार ‘जय हिंद’ बोलना छोड़ दे=———लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (LDF) ने केरल के मलप्पुरम में सोमवार को सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट (CAA) के विरोध में रैली निकाली। इसमें केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा- संघ परिवार को ‘भारत माता की जय’ और ‘जय हिंद’ नारा लगाना छोड़ देना चाहिए, क्योंकि इन नारों को मुस्लिमों ने दिया था।
विजयन ने कहा- संघ के नेता जनता से भारत माता की जय और जय हिंद के नारे लगवाते हैं। क्या उन्हें पता है कि ये नारा अजीमुल्लाह खान ने दिया था। वे 19वीं सदी में मराठा पेशवा नाना साहेब के मंत्री थे। ऐसे ही ‘जय हिंद’ नारा भी मुस्लिम पूर्व डिप्लोमैट आबिद हसन ने दिया था।