खेत में जेठ सी गर्मी 39 डिग्री पहुंच पारा

0
IMG-20240328-WA0048.jpg

श्याेपुर 28.03.2024
चैत में जेठ सी गर्मी, 39 डिग्री पर पहुंचा पारा
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
इस वर्ष मार्च में ही शहर गर्मी का मार्च शुरू हो गया है। अप्रेल से पहले गर्मी अपने तेवर दिखा दिया है। गुरूवार को शहर का तापमान का पारा 39 डिग्री एवं न्यनूतम तापमान 24 डिग्री तक पहुंच गया है। इससे जनजीवन में हलाकान दिखाई देने लगा है। वहीं न्यूनतम तापमान में भी तेजी से वृद्धि हो रही है, जिससे रातें भी गर्म होने लगी है। यही वजह है कि अब लोग गर्मी से बचाव के साधन अपनाने लगे है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार आगामी अप्रेल माह में तापमान में और वृद्धि होने के आसार है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *