केजरीवाल ने कोर्ट में खुद पैरवी की

0
download - 2024-03-30T010005.540

नाम-संपादक मर्सी सरकार…..स्थान-नई दिल्ली….​​​​​​​केजरीवाल ने कोर्ट में खुद पैरवी की————-शराब नीति केस में गिरफ्तार दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल की ED कस्टडी आज खत्म हो रही है। आगे की प्रक्रिया को लेकर राऊज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई है। ED ने केजरीवाल की सात दिन की कस्टडी और मांगी है। दलीलें सुनने के बाद राऊज एवेन्यू कोर्ट ने फैसला रिजर्व कर लिया है।

दिल्ली सीएम अदालत में खुद अपना पक्ष रखा। केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी का विरोध करते हुए कहा कि इस केस में मेरा नाम सिर्फ चार जगह आया है। 4 स्टेटमेंट दिए गए और उनमें से कोर्ट के सामने वो बयान लाया गया, जिसमें मुझे फंसाया गया। क्या ये 4 स्टेटमेंट एक मुख्यमंत्री को गिरफ्तार करने के लिए काफी हैं? इसके जवाब में ED ने कहा- मुख्यमंत्री कानून से ऊपर नहीं हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *