नपा अधिकारी कर्मचारियों ने ली नैतिक मतदान की शपथ

0
IMG-20240402-WA0034.jpg

श्याेपुर 02.04.2024
नपा अधिकारी-कर्मचारियों ने ली नैतिक मतदान की शपथ
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश कुमार जांगिड़ के निर्देशानुसार तथा मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं स्वीप नोडल अतेन्द्र सिंह गुर्जर के मार्गदर्शन में आगामी लोकसभा निर्वाचन के दौरान मतदान प्रतिशत बढाए जाने के लिए विभिन्न प्रकार के स्वीप गतिविधियों का आयोजन कर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
इसी क्रम में नगर पालिका परिषद श्योपुर में मतदाता जागरूकता के लिए नैतिक मतदान की शपथ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी सतीश मटसेनिया ने समस्त नगरपालिका अधिकारी एवं कर्मचारियों को नैतिक मतदान की शपथ दिलाई गई, साथ ही निर्वाचन काल के दौरान अपने कर्तव्यों का मुस्तैदी से पालन करने तथा शतप्रतिशत मतदान कराने हेतु लोगों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर नगरपालिका के स्वीप नोडल आदित्य चौहान तथा नगरीय निकाय श्योपुर के अधिकारी—कर्मचारी उपस्थित थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *