तिहाड़ में केजरीवाल का पहला दिन, शुगर लेवल गिरा
नाम-संपादक मर्सी सरकार…..स्थान-नई दिल्ली…तिहाड़ में केजरीवाल का पहला दिन, शुगर लेवल गिरा———–दिल्ली शराब नीति केस में तिहाड़ जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पहली रात घूमते-टहलते बीती। उनका शुगर लेवल भी गिर गया है। जेल अधिकारी के मुताबिक, केजरीवाल 14X8 फीट की कोठरी में रातभर घूमते रहे। वे सिर्फ कुछ देर के लिए ही सीमेंट की फर्श पर सोए।
जेल अधिकारी ने बताया कि, केजरीवाल को सोमवार शाम 4 बजे तिहाड़ जेल लाया गया और उन्हें बैरक में भेजने से पहले उनकी मेडिकल जांच की गई। उनका शुगर लेवल भी गिर गया था। यह 50 पर आ गया था। डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें दवाएं दी गईं।