विधान सभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने गणेश जी

0
IMG-20240405-WA0063.jpg

श्याेपुर 05.04.2024
विधानसभा अध्यक्ष तोमर ने गणेश जी व बाबा खाटू श्याम जी के किए दर्शन
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर पिछले गुरुवार से श्योपुर जिले के दौरे पर हैं। उनके साथ मुरैना श्योपुर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी शिवमंगल सिंह तोमर भी हैं। दोनों नेताओं ने शुक्रवार को शहर के टोडी गणेश मंदिर और सलापुरा के पास स्थित बाबा खाटू श्याम के दर्शन करके जनसंपर्क शुरू किया है। यहां बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने बीते गुरुवार को कराहल और बड़ौदा पहुंचकर पार्टी के कार्यकर्ता और अलग अलग समाजों के लोगों से मुलाकात की। शुक्रवार को उन्होंने पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी शिवमंगल सिंह के साथ मंदिरों पर दर्शन करने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने प्रसाद वितरण किया, फिर मानपुर इलाके के जैनी में बैठक की है।
वह पार्टी के कार्यकर्ताओं को चुनाव में जीत का मंत्र भी दे रहे हैं और चुनावी रणनीति पर चर्चा भी कर रहे हैं। इसके साथ सामाजिक लोगों से भी चर्चा कर रहे हैं ताकि, चुनाव में सभी समाजों के मतदाताओं को साधा जा सके। इस दौरान पार्टी के कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *