6 साल से फरार तीन वेरेंटी

0
IMG-20240405-WA0064.jpg

श्याेपुर 05.04.2024
6 साल से फरार तीन स्थाई वारंटी झाबुआ से गिरफ्तार
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
लोकसभा चुनाव को लेकर एसपी अभिषेक आनंद के निर्देश पर फरार स्थाई वारंटियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है, इस अभियान के तहत अगरा थाना पुलिस ने झाबुआ से तीन फरार स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार विजयपुर न्यायालय में पेश किया है।
विजयपुर एसडीओपी राजेश तिवारी ने बताया कि, विजयपुर न्यायालय के प्रकरण क्रमांक में बलवा की विभिन्न धाराओं में तानसिंह पुत्र अनतुन भील, खूमा पुत्र नाना भील, रतना पुत्र बस्सू भील निवासीगण बडीडोबर थाना कल्याणपुर, जिला झाबुआ पिछले 6 साल से फरार चल रहे थे। जिनको एडीशनल एसपी सतेंद्र सिंह तोमर के निर्देशन में तीन टीम भेजकर उनके गांव से दबिश देकर गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में अगरा थाना प्रभारी जेपीएस जादौन, सहायक सतेंद्र सिंह सिकरवार, आरक्षक सुरेंद्र धाकड़, हरीशचंद्र धाकड़, शिवराम चौहान का सराहनीय सहयोग रहा। इस टीम को एसपी द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *