सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 18 अप्रैल तक बढ़ी
नाम-संपादक मर्सी सरकार…..स्थान-नई दिल्ली….सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 18 अप्रैल तक बढ़ी———-दिल्ली के पूर्व डिप्टी CM और आम आदमी पार्टी (AAP) नेता मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 12 दिन तक बढ़ गई है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें 18 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में ही रहने का फैसला सुनाया है।
दरअसल, शराब नीति केस को लेकर तिहाड़ जेल में बंद सिसोदिया की हिरासत आज (6 अप्रैल) को खत्म हो रही थी। इसे लेकर ही उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था।
इससे पहले मनीष सिसोदिया की तिहाड़ जेल से लिखी चिट्ठी कल सामने आई थी। इसमें उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों से कहा था कि जल्द ही बाहर मिलेंगे।