लोकसभा चुनाव तक विधायक पत्नी से अलग रहेंगे कंकर मुंजारे
नाम-संपादक मर्सी सरकार…..स्थान-बालाघाट…लोकसभा चुनाव तक विधायक पत्नी से अलग रहेंगे कंकर मुंजारेपूर्व सांसद और बसपा के लोकसभा प्रत्याशी कंकर मुंजारे ने 5 अप्रैल की रात अपना घर छोड़ दिया। वे लोकसभा चुनाव तक बालाघाट कांग्रेस विधायक पत्नी अनुभा मुंजारे से अलग एक झोपड़ी में रहेंगे। पहले उन्होंने अनुभा से घर छोड़कर जाने को कहा था। अनुभा ने ये कहते हुए घर छोड़ने से मना कर दिया कि उनका 7 जन्मों का साथ है। कंकर मुंजारे ने जवाब में कहा- एक ही जन्म में उनके साथ मुश्किल हो रहा है, तो 7 जन्मों में क्या होगा।कंकर ने कहा, वे सिद्धांतों की राजनीति करते हैं।