.हरियाणा में AAP की रैली परमिशन पर लिखी गालियां
नाम-संपादक मर्सी सरकार…..स्थान-कैथल….हरियाणा में AAP की रैली परमिशन पर लिखी गालियां————हरियाणा के कैथल में चुनाव आयोग की वेबसाइट पर आम आदमी पार्टी (AAP) की तरफ से 2 रैलियों की अनुमति मांगने पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। AAP ने कैथल में रैलियों की अनुमति के लिए चुनाव आयोग के ईएनसीओआरई (एनकोर) पोर्टल पर आवेदन किया था।