आखिरी जुम्मा अलविदा की नमाज जामा मस्जिद में अदा की गई।

0
photo_6088906309144527565_y

गया, आज 25 रमजान को रमजान का आखिरी जुम्मा अलविदा की नमाज जामा मस्जिद में अदा की गई।

रमजान के पवित्र महीना के लास्ट जमा जुम्मे को अलविदा कहते है। अलविदा की नमाज साल में एक ही बार पढ़ी जाती है जिसमे लोग गया के जामा मस्जिद में दूर दूर से लोग नमाज अदा करने आते है। इसमें लोग अपने पवित्र महीना के जाने के गम में रव से रो रो कर दुआ मांगते है और देश दुनिया के शांति के लिए लोग दुआ मांगते हैं। इस मौके पर जामा मस्जिद से जुड़े प्रो हबीब साहब सदर, अख्तर हसनैन सेक्रेटरी, मो जहिव नूर साहब नायब सेक्रेटरी, प्रो गुलाम समदानी नायब सदर, जनाब नौशाद आलम उर्फ सुलन साहब, मो सैयिद अंसारी सदस्य, शकील अहमद सदस्य, मो फारूकी अधिवक्ता सदस्य समेत कई मेंबरान उपस्थित रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *