गौरव वल्लभ बोले-जयराम रमेश को सिर्फ राज्यसभा की चिंता
- https://youtu.be/HcKc-4AmgSM
नाम-संपादक मर्सी सरकार…..स्थान-नई दिल्ली…गौरव वल्लभ बोले-जयराम रमेश को सिर्फ राज्यसभा की चिंता———-भाजपा नेता गौरव वल्लभ ने रविवार (7 अप्रैल) को कांग्रेस नेता जयराम रमेश पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कम्युनिकेशन इंचार्ज को सिर्फ अपनी राज्यसभा सीट की चिंता है। जिसने कभी क्लास मॉनिटर का चुनाव नहीं लड़ा, वह 30 साल से कांग्रेस का घोषणा पत्र बना रहा है।
4 अप्रैल को कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देकर भाजपा जॉइन करने वाले गौरव वल्लभ ने कहा- जब मैं कॉलेज में था तब वे प्रवक्ता के तौर पर टीवी पर पार्टी को डिफेंड करते थे। आज वे कम्युनिकेशन इंचार्ज है। अगर उनके बनाए मेनिफेस्टों में कुछ अच्छा होता तो पार्टी महज 52 सीटों पर नहीं सिमटती।