कंगना रनोट बोलीं- मैंने कभी गौमांस नहीं खाया
नाम-संपादक मर्सी सरकार…..स्थान-शिमला…कंगना रनोट बोलीं- मैंने कभी गौमांस नहीं खाया———-हिमाचल प्रदेश की मंडी से BJP की लोकसभा कैंडिडेट कंगना रनोट ने बीफ (गौमांस) खाने के विवाद पर सफाई दी है। कंगना ने कहा कि उन्होंने कभी गोमांस और अन्य किसी भी प्रकार के रेड मीट का सेवन नहीं किया। कंगना ने कहा कि उन्हें बदनाम करने के लिए आधारहीन अफवाहें फैलाई जा रही है।