पहली बार पीलीभीत में PM की रैली
नाम-संपादक मर्सी सरकार…..स्थान-पीलीभीत…पहली बार पीलीभीत में PM की रैली—————प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पहली बार UP के पीलीभीत में रैली को संबोधित किया। इस दौरान PM ने कहा, ‘इंडी गठबंधन को राम मंदिर से कल भी नफरत थी, आज भी है। कांग्रेस ने लाख कोशिश की, लेकिन जब देश की जनता ने पाई-पाई देकर इतना भव्य मंदिर बना दिया।