आज सजदे में झुके हजारों सिर

0
सुप्रीम कोर्ट ने कहा-स्पेक्ट्रम का बिना नीलामी आवंटन नहीं

सुप्रीम कोर्ट ने कहा-स्पेक्ट्रम का बिना नीलामी आवंटन नहीं

नाम-नबी अहमद कुरैशी…..स्थान- श्योपुर … आज सजदे में झुके हजारों सिर,———–मुस्लिम संप्रदाय का पर्व ईद उल फितर हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाई जाएगी। इस दौरान ईदगाह सहित तमाम मस्जिदों पर नमाज अदा की गई और ईद की एक दूसरे को मुबारकबाद दी जाएगी। रमजान माह के 30 रोजे पूरे होने की खुशी में दाऊदी बोहरा समाज ने मंगलवार को ईदुलफितर का त्योहार हर्षोल्लास से मनाया। मंगलवार चांद नहीं दिखने के कारण मुस्लिम समाज द्वारा आज गुरुवार को ईदुलफितर का त्योहार मनाया जाएगा। मुस्लिम सुन्नी समुदाय की ईद का त्यौहार चांद दिखाई देने पर मनाया जाता। शहर काजी अतीक उल्लाह कुरैशी ने बताया कि मंगलवार को चांद नहीं दिखा इसलिए ईदुलफितर की नमाज गुरुवार को पढ़ी जाएगी। शहर के सात मस्जिदों में ईद की नमाज अदा करने की सहमति बनाई गई। पुलिस प्रशासन को ईदगाह सहित चप्पे-चप्पे पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए गए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *